Saturday, April 25, 2020

How to research keyword (keyword research कैसे करे ?)

Keyword Research kaise karen?

हेलो दोस्तों जैसा की आपने अभी  तक जाना की  What is Blogging (ब्लॉगिंग क्या है।)
What is Keyword (keyword क्या है)  इस ब्लॉग में हमलोग जानेंगे की ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे जरुरी चीज होता है कीवर्ड का रिसर्च करना  | अगर आप अपने blog पर traffic पाना चाहते है तो आपको 2 बातों पर ध्यान देना होगा। उनमे से पहला है High Quality Content और दूसरा Keyword Research है। अगर आप इन दो बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो अपने Artical को Rank करने के लिये आपको कोई नहीं रोक सकता है।

तो चलिए शुरू करते है Keyword Research क्या है? Keyword Research Kaise Kare.

Keyword Research क्या है?

Keyword Research एक प्रकार का Search Engine Optimization Practice है। यह एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें हमें पता लगाना होता है कि लोग कौन सी कीवर्ड अधिक सर्च कर रहे है? उस कीवर्ड का सर्च volume कितना है? उस कीवर्ड पर competition कितना है?

Keyword Research kaise kren?

Keyword Reserch करने की लिए आप Keyword Research Tool का इस्तेमाल कर सकते है। आपको Google पर बहुतसे Free और Paid Keyword Research Tool मिल जायेंगे। जिसकी मदद  से आप अच्छे Keyword Find कर सकते है। और अपना Blog Traffic बढ़ा सकते है।

हम आपको कुछ Tools के बारे में निचे लिंक दे रहे हैं 



5) SEMrush 


क्या Keyword Research करना जरूरी है?

इसका उत्तर होगा – हाँ
यदि आप अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक लाना चाहते है और आप Blogging में जल्दी सफलता हासिल करना चाहते है, तो Keyword Research आपका सबसे पहला स्टेप है।


AFFILIATE MARKETING for Beginners in 2020 (Tutorial) - Make $100 A Day (English)



Online Tuition Se Paise Kamaye ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे कमाएं

Keyword research के क्या क्या फायदे है

  • ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए यह बहुत जरूरी है।
  • Keyword research आपके ब्लॉग को जल्दी popularity पाने  में मदद करता है।
  • Keyword research से आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने का Idea (टॉपिक) मिलता है।
  • Keyword research से आपको कीवर्ड पर competition और search volume का पता चलता है।
  • Keyword research करके आप अपनी ब्लॉग के important keywords को rank करा सकते है।
  • जितने आपके पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होंगे आपकी domain authority बढ़ेगी। साथ ही आपके site पर backlinks की संख्या भी बढ़ेगी।
आशा करता हु दोस्तों आपको आज की मेरी ये Post Keyword Research क्या है, Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool, पसंद आयी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment में बता सकते है। मै आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए Bye Bye


Thank you



No comments:

Post a Comment