अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। तो इसका मतलब आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है (What is Blogging) और अपना ब्लॉग कैसे बनाये। या फिर यह भी हो सकता है कि आपको ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी पहले से ही हो और आप अपनी नॉलेज को और बढ़ाना चाहते हो। अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे तो मेरा यकीन है कि आप आसानी से अपना ब्लॉग व ब्लॉग्गिंग कैरिअर शुरू कर सकते हैं ।
अगर आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर अभी स्टार्ट ही कर रहें है तो मैं आपको राय दूंगा कि आप शुरुआत में ही बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की न सोचे। आप चाहे तो अपना ब्लॉगिंग कैरियर फ्री में भी स्टार्ट कर सकते हैं। आप गूगल के द्वारा दिया हुआ फ्री प्लेटफॉर्म Blogger.com को इस्तेमाल कर के आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं
Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है
अगर साफ शब्दों में कहा जाए :-
“blog एक ऐसा digital माध्यम है जहा आप अपने विचार लिख सकते और दुनिया भर के लोगों के साथ share कर सकते है. चाहे वो कोई भी जानकारी हो, अपने स्वतंत्र विचार हों,या फिर कोई tutorial हो. इस काम को blogging और करने वाले को blogger कहा जाता है.”
Blogging से पैसे कमाएं (Make Money Online with Blogging)
ब्लॉग कैसे बनाये? (How to create a blog)
ब्लॉग बनाने का सबसे पहला कदम होता है कि ब्लॉग किस विषय पर बनाया जाए। आप जिस भी विषय में अच्छा ज्ञान रखते हैं आप उस विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। आप अपनी नॉलेज को दूसरे लोगों के ब्लॉग पढ़ कर भी बढ़ा सकते हैं।
Blog बनाने के लिए आपको Blogger.comपर जाकर अपना एकाउंट बना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम लेना पड़ता है
ब्लॉग के प्रकार (Types of the blog)
आप blogging किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे Sport, Entertainment , Health, Technology जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है |कोई भी ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है, और वह किसी विषय के एक भाग पर भी हो सकता है। इसलिए ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य प्रकार के ब्लॉगस के बारे में नीचे बताया गया है।
- व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog)
- बिजनेस ब्लॉग (Business Blog)
- समाचार ब्लॉग (News Blog)
- तकनीकी ब्लॉग (Technical Blog)
- Niche ब्लॉग
- अतिथि ब्लॉग (Guest Blog)
- संबद्ध ब्लॉग (Affiliate Blog)
- मीडिया ब्लॉग (Media Blog)
- यात्रा ब्लॉग (Travel Blog)
- सूक्ष्म ब्लॉग (Micro Blog)
Blogging करने से क्या क्या फायदे हैं ?
- इससे आप नए नए चीज सिख सकते हैं
- सोचने की क्षमता का विकाश होगा
- ब्लॉग्गिंग करने से लिखने की कला में विकाश होगा
- इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं ( Blogging से पैसे कमाएं Make Money Online with Blogging)
- ये आपको प्रतिदिन चल्लेंजिंग टास्क देता है
- आप दूसरों की मदद कर सकते हैं
- ये आपकी creativity को बढ़ाता है
- प्रतिदिन कुछ नया सीखने को मिलता है
दोस्तों अगर आपके मन में Blogging Start करने से related कोई भी सवाल हो तो, नीचे comment box में comment करना ना भूले। मैं आपके comment का answer देने की पूरी कोशिश करुंगा।
अगर आप मेरे ब्लॉग में पहली बार विजिट कर रहे हैं और इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि मैं आपके लिए अब लगातार इसी तरह से Blogging और How to earn money online के बारे में नई-नई जानकारियां लेकर आता हूँ । आप हमारे वेबसाइट को Follow करना न भूलें
Thank You
Nice information Srikant bhai
ReplyDeleteThanks Brother
Delete