Thursday, April 16, 2020

Online tuition se paise kamaye ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे कमाएं

Online tuition se paise kamaye  जी हाँ, आपने सही पढ़ा अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में टीचर हैं या टीचिंग से सम्बंधित कार्य कर रहे है या किसी विषय पर आपकी अछी पकड़ है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते है ऑनलाइन ट्युशन के जरिये आप न सिर्फ अपना ज्ञान बाँट सकते है बल्कि स्वतंत्र होकर मनचाहे पैसे भी कमा सकते है
आज के दौर में बहुत सारे ऐसे teacher मौजूद हैं जो ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छा – खासा कमाई कर रहे हैं. इस तरह से काम करके आप अपना ज्ञान का प्रसार कर सकते हैं साथ ही साथ आप स्वतंत्र रहकर काम कर सकते हैं.


इसे भी पढ़े :6 Online Business Ideas जो आप कल शुरू कर सकते हैं

Online tuition se paise kamaye ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे कमाएं

क्या है ऑनलाइन ट्यूटर

हमलोग  जानते हैं की व्यस्त जीवन शैली होने के कारण बहुत सारे लोग ऑनलाइन कोचिंग को पसंद करते हैं. भारत में भी ऑनलाइन tutor की मांग तेजी से बढ़ रही है. समे न तो ट्यूटर को छात्रो के घर जाने की जरूरत है ओर न ही छात्रो को किसी ट्युसन सेंटर में जाने की जरूरत है ऑनलाइन माध्यम से ईमेल और वेबसाइट के जरिये छात्र अपने होमवर्क और स्टडी में आने वाली समस्याएं ट्यूटर से शेयर करते है और ट्यूटर उन्हें हल करके ऑनलाइन ही भेज देता है ।


शुरुआत कैसे करें?

Online tuition का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको न ही बहुत ज्यादा पैसों  की जरुरत है और ना ही बहुत ज्यादा और कुछ करने की. इस काम को शुरू करने के लिए आप किसी website से जुड़ सकते हैं या आप अपनी खुद की website बना कर सकते हैं.

यदि आप अपनी खुद की website बनाकर Online tuition देने की सोंच रहे हैं तो इसके शुरुआत में आपको काफी मेहनत की जरुरत  पड़ेगी . आपको शुरुआत में पढ़ाने के लिए छात्रों  की कमी हो सकती है .
Students को अपनी website की ओर आकर्षित करवाने के लिए आपको अपनी website को promote करनी पड़ेगी. वेबसाइट की promotion/marketing के लिए social media जैसे  Facebook , WhatsApp , Instagram का सहारा ले सकते हैं फिर भी यह एक लम्बा process होता है.

इसे भी पढ़े  : Make Money Online (Business Ideas In Hindi) – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें

किसी website से कैसे जुड़ें

दुनियाभर में ऐसी कई websites है जो कई  कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन ट्यूसन मुहैया करा रही है।इन वेबसाइट्स पर शिक्षको का एक पैनल होता है, जिनकी किसी खास विषय  में स्पेशलाइजेशन होती है | यहाँ पर आप अपनी स्पेशलाइजेशन के अनुसार पैनल चुन  कर सकते हैं.आपको इसके लिए Registration करना होता है | इसके बाद उनके दिए कुछ assignment को ससमय पूरा करना होगा. 

ऑनलाइन पढ़ाने के लिए Websites

Ads

यहाँ पर मैंने कुछ websites के नाम बताये हैं. इसके आलावा और भी ऐसे बहुत से websites हैं जहाँ पर आप रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन tuition पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं | आज के लिए बस इतना ही अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर करें तथा कुछ और जानकारी लेना हो तो कमेंट करें | 

धन्यवाद् 
इसे भी पढ़े 









3 comments:

  1. If you made up your mind to enroll for an online home tuition for English in Oman, you can boost your chances of getting a prestigious job. Luckily, we provide many options in terms of classes to the ones who look to get the best English classes in the UAE. Want to start online tuitions with ziyyara.

    ReplyDelete
  2. Online learning is an educational mode allowing students to take part in different courses and programs using the internet. In online tuition, students don’t need to waste their time going to the lecture halls or classrooms, rather they can decide to learn whatever from any part of the world. For online tuitions you can call - +91-9654271931.

    ReplyDelete
  3. Thank you so much as you have been willing to share information with us. Looking for a reliable and experienced online tutor to help your child excel in their GCSE exams? With over (5) years of experience in providing personalized GCSE online tuition.
    For more info visit GCSE Online Tuition

    ReplyDelete