Sunday, April 4, 2021

खेती से पैसा कैसे कमाए। खेती करने का तरीका Earn money by Agriculture

How to Earn Money by Agriculture ? ( कृषि से पैसे कैसे कमाएं ?)

भारत एक कृषि प्रधान  देश हैं जहाँ लगभग जनसंख्या का 65% लोग  खेती किसानी करते हैं  और देश  की अर्थव्यवस्था में खेती किसानी का योगदान सर्वोत्तम है | ग्रामीण जीवन की प्रमुख आय का स्रोत खेती किसानी की होती है खेती किसानी के अंतर्गत बहुत सारे विभाग होते हैं जैसे पशुपालन (Animal Husbandry), मुर्गी पालन (Poultry), मत्स्य पालन (Fisheries) , बकरी पालन ( Goat Farming)  और खेती बाड़ी जो परस्पर एक दूसरे पर आश्रित रहते हैं |

आइये हम समझते हैं  कौन सी किसानी से हम इतना कमा सकते हैं 

मछली पालन (Fisheries)



मत्स्य पालन  से अतिरिक्त आय हमें मिलती है। साथ ही हमारे खेती किसानी के समय में हमें पानी की जरूरत रहती है ।हमारे खुद के खेत में अगर तालाब बना के मछली पालन की जाती है तो मछली पालन के साथ-साथ खेती-बाड़ी में पानी की किल्लत को दूर करते हुए खेती किसानी बहुत ही अच्छे तरीके से होती है। मानसून के महीनों में मछली के बीज हम अपने तालाब में डाल के खेती शुरू कर सकते हैं और साथ ही साथ अच्छे मछली का उत्पादन ले सकते है और खेती किसानी में अच्छा पैसा कमा सकते हैं
फूड एंड एग्रीकल्‍चर ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट कहती है कि साल 2030 में भारत में मछली की खपत मौजूदा खपत से चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगी. इसी को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें देश में मछली पालन का उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक से बढ़कर एक योजना ला रही हैं. केंद्र सरकार राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर एक स्‍कीम चला रही है, जिसके तहत मछली पालन का बिजनेस करने वालों को सरकार लगभग 75 फीसदी फाइनेंशियल सपोर्ट करती है.

आप अगर 20 हजार किग्रा क्षमता वाले टैंक या पोंड बनाते हैं तो आपके प्रोजेक्‍ट की लागत 20 लाख रुपये तक आएगी. इसमें कैपिटल कॉस्‍ट 9 लाख 70 हजार रुपये और ऑपरेशनल कॉस्‍ट 10 लाख 36 हजार रुपये होगी. लेकिन आपको सिर्फ 4-5 लाख रुपये का ही इंतजाम करना होगा. केंद्र सरकार आपको तकरीबन 8 लाख रुपये और राज्य सरकार तकरीबन 4 लाख रुपये सब्सिडी के तौर देगी. इसके अलावा सरकार 4 से 5 लाख रुपये बैंक लोन भी दिलाएगी.

यह भी पढ़ें : Make Money Online के 5 तरिके Without Investment

मुर्गी पालन (Poultry)



Poultry Farming भोजन के लिए मांस तथा अंडे देने के उद्देश्य से पालतू पक्षियों जैसे- मुर्गी, बत्तख आदि को पालने की प्रक्रिया है। Poultry Farming Business में सबसे ज्यादा मुर्गियां पाली जाती है इसलिए इसे कुक्कुट पालन या मुर्गी पालन भी कहते है। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे स्तर पर Poultry Farm Ka Business करने से अतिरिक्त आय प्राप्त होती है। मुर्गी के मल का उपयोग कम्पोस्ट बनाकर खाद के रूप में इस्तेमाल करने से फसलों की उत्पादकता बढ़ती है। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट बनाते समय प्राप्त हुए अतिरिक्त केंचुओ को मुर्गो को खाने के लिए देने पर उच्च स्तर का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

तो अगर आप भी Poultry Business यानि पोल्ट्री फॉर्म खोलने की सोंच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विचार हो सकता है |


यह भी पढ़ें  :Online Article Likh Kar Paise Kaise Kamaye  ऑनलाइन आर्टिकल्स लिख कर पैसे कैसे कमाएं


डेयरी फार्म (दुग्ध उत्पादन ) Dairy Farming

साल 2015-16 के दौरान किए गए एक आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक दूध उत्पादन में भारत पहले स्थान पर है. भारत विश्व में होने वाले दूध उत्पादन का 18.5% हिस्सा उत्पाद करता है. जिसका मतलब ये है कि इस व्यापार की मांग हमारे देश में काफी है|इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस व्यापार से ना केवल दूध की बल्कि इससे जुड़े किसानों की भी आय में अच्छी खासी वृद्धि हुई है.

इस व्यापार को आप छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा संख्या में भैंस या गाय खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप केवल चार भैंस या गाय को रखकर भी ये व्यापार खोल सकते हैं.


यह भी पढ़ें :Online tuition se paise kamaye ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे कमाएं

सब्जी  की खेती कर पैसा कमाए (Earn money by Cultivating vegetables)



सब्जी की खेती कर हम  मासिक रूप से अच्छा आय अर्जित कर सकते हैं | 1 एकड़ में औसतन दो मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है ,और प्रति माह सब्जी उत्पाद कर अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है ,सब्जी वर्गीय खेती से हमें मानसिक रूप से एक निश्चित आमदनी हमें प्रतिमाह मिल सकती है ।इस वजह से सब्जी वर्गी खेती पैसा कमाने का अच्छा माध्यम बन सकता है ,और छोटे और मझोले खेती-किसानी के लोग भी इसे आसानी से अपना कर महीनों की अच्छी आय को अर्जित कर सकते हैं ,देसी बीज हमारे खेत में  तैयार हो के संग्रहीत किया और गौ माता के गोबर खाद से हम अपनी खेती करने से हमारी लागत भी बहुत कम हो जाती है।।साथ ही साथ इनमें हम मासिक आय वाले सब्जी की बुवाई कर अतिरिक्त आमदनी ले सकते हैं 


यह भी पढ़ें : 6 Online Business Ideas जो आप कल शुरू कर सकते हैं

यह भी पढ़ें : फ़ोन का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे

उम्मीद करते है  आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, तो  इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले तथा अगर आपके पास  कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है जिनके जवाब हम आपको ज़रूर देंगे।


No comments:

Post a Comment