Tuesday, March 10, 2020

Make Money Online (Business Ideas in Hindi) – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें


आजकल जिंदगी ऑनलाइन (Online) हो गयी है और इन्टरनेट के कारण जितनी तेजी से लोगों के जीवन में बदलाव आया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ| इन्टरनेट के कारण बिज़नेस (Business) करने के तरीके बदल गए है और आज इन्टरनेट (Internet) का उपयोग करके नए-नए स्टार्ट-अप्स अपने यूनिक बिज़नेस आइडियाज (Unique Business Ideas) के द्वारा लोगों की 
जिंदगी आसान बना रहें है|

भारत और पूरे विश्व में इन्टरनेट उपभोक्ताओं (Internet Users) की संख्या तेजी से बढ़ रही है| इस कारण इन्टरनेट का उपयोग करके Online Business(ऑनलाइन व्यापार) करने और नई सोच के साथ स्टार्ट-अप (Startup) शुरू करने की इतनी असीम संभावनाएं है जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते|  

हम इन्टरनेट का उपयोग करके अपने वर्तमान व्यापार को नई उचाईयों पर पहुंचा सकते है या फिर अपने यूनिक आईडिया से नए बिज़नेस (New Business) या स्टार्ट-अप  की नींव रख सकते है|

Online Business (ऑनलाइन व्यापार) करने का मुख्य फायदा यह है कि आप कम समय में, कम निवेश (Low Investment) के साथ तेजी से एक शानदार व्यापार शुरू कर सकते है| यह इन्टरनेट का ही जादू है कि 2007 में शुरू हुई ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी Flipkart को दस वर्ष भी पूरे नहीं हुई जबकि आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) की वैल्यू करीब 100,000 करोड़ रूपये है|

ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) या स्टार्टअप शुरू करने के लिए तकनीकी ज्ञान(Technical Knowledge of Computer and Programming) की आवश्यकता होती है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है| ऐसे सैकड़ों उदाहरण भरे पड़े है जिसमें लोगों ने कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान से शुरुआत करके करोड़ों रूपये की ई-कॉमर्स या ऑनलाइन बिज़नेस कम्पनियां खड़ी कर दी|

ऑनलाइन बिज़नेस कैसे चलता है
How Online Business Works To Make Money Online (Business Model)
किसी भी ऑनलाइन व्यापार के तीन भाग होते है –

1. प्रोडक्ट या सेवा – Product or Service: किसी भी बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रोडक्ट या सर्विस होता है| उदाहरण के लिए  गूगल ने जब शुरुआत की थी, तो गूगल का मुख्य प्रोडक्ट “सर्च इंजन” था| अगर कोई ऑनलाइन कंसल्टेंसी या कोचिंग प्रदान करता है तो उस बिज़नेस का मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस, कंसल्टेंसी या कोचिंग होगा|

2. कस्टमर या यूजर तक पहुँचने का माध्यम – Medium: कस्टमर या यूजर तक पहुँचने का तरीका या माध्यम ही ऑनलाइन बिज़नेस की खास बात है| Online Business में यूजर तक पहुँचने का मुख्य माध्यम एक वेबसाइट, एप्प, सोशल मीडिया, ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म, फ्रीलांसर वेबसाइट्सआदि हो सकते है|  अगर आप ऑनलाइन सर्विसेज या फ्रीलांसिंग का बिज़नेस करना चाहते है, तो आपके लिए यूजर तक पहुँचने का माध्यम फ्रीलांसर वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पेज, वेबसाइट या ब्लॉग हो सकता है|  

3. पैसे कमाने का तरीका – Revenue Modelहर ऑनलाइन बिज़नेस का Revenue Model यानि कि पैसा कमाने का तरीका अलग अलग होता है| Internet Business में कई कंपनियों के मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है| उदाहरण के लिए Mera Blog का प्रोडक्ट “लिखित कंटेंट” है, जिसे कोई भी यूजर फ्री में पढ़ सकता है| लेकिन हम अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करके Revenue Earn करते है| इसी तरह गूगल के सारे प्रोडक्ट्स का उपयोग लगभग फ्री है और गूगल की 90% से ज्यादा कमाई (Earning) का मुख्य स्त्रोत इसके विज्ञापन प्रोडक्ट – Google Adword and Google Adsense है|


So दोस्तों यह article आप को कैसा लगा and इससे related कोई questions हो तो niche दिए गए commet box के जरिये जरूर बताएं…… !

No comments:

Post a Comment