Monday, March 2, 2020

New Ideas to Start Online Business in Hindi

वैसे तो ऑनलाइन बिज़नेस करने के कई तरीके और आइडियाज है लेकिन हम यहाँ पर कुछ ऐसे Online Business Ideas प्रकाशित कर रहे है जिसे आसानी से कम समय में और Low Investment के साथ शुरू किया जा सकता है और अगर आप इन Ideas पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते है तो आप कुछ ही वर्षों में करोड़ों रूपये का बिज़नेस खड़ा कर सकते है:


Business Idea #1   

Startup (New Business) With Unique Idea:  Turn Your Talent & Passion into Business

वैसे तो हर नया बिज़नेस एक स्टार्टअप ही है लेकिन यहाँ पर स्टार्टअप का मतलब “एक यूनिक आईडिया के साथ आपकी प्रतिभा और तकनीक/इन्टरनेट का उपयोग करते हुए एक ऐसा बिज़नेस शुरू करने से है, जिसमें असीम संभावनाएं हो”|

How to Turn Your Talent Into Business

  1. Talent & Passion: सबसे पहले आपको आपकी प्रतिभा और रुचि का विश्लेषण करना होगा| आपको यह निर्णय लेना पड़ेगा कि किस क्षेत्र में आप अच्छा कर सकते है|उदाहरण के लिए अगर आप शिक्षक है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है, तो शिक्षा के क्षेत्र में यूनिक आईडिया के साथ अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है|
  1. Unique Business Idea: प्रतिभा और रुचि का विश्लेषण करने के बाद आपके टैलेंट के क्षेत्र में एक अच्छा सा Business Idea सोचना होगा, जो सामान्य लोगों की समस्याओं को सुलझा सके| आप ऐसा क्या कर सकते है, जिसकी कुछ वैल्यू हो और जिससे लोगों की जिंदगी आसान बन सके| बिज़नेस आईडिया निश्चित करते वक्त इस बारे में बिलकुल भी न सोचें की आप अपने आईडिया को कैसे एक बिज़नेस में बदलेंगे| शुरुआत में “कैसे होगा” पर ध्यान दें|
  1. Business Modeling: Business Idea निश्चित करने के बाद अब आपको अपने बिज़नेस का शुरूआती मॉडल बनाना होगा| इसके तहत आपको मुख्य रूप से पहले बताये अनुसार Product/Service, Medium (कस्टमर तक पहुँचने का माध्यम) और Revenue Model  निश्चित करना होगा|

Business Idea #2  

Make Money From Blogging

ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने (Online Money Making) का एक बहुत ही शानदार तरीका (Ideaहै| ब्लॉग्गिंगलोगों तक अपने विचार पहुँचाने का तरीका है जिसके तहत आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उस पर महत्वपूर्ण जानकारी, टिप्स और लेख प्रकाशित करते है| जब ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिटर की संख्या बढ़ जाए तो ब्लॉग पर विज्ञापन प्रदर्शित करके ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है|
आज Blogging एक बहुत ही शानदार Business Idea है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है| Blogging से Income Earn करने का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन और एफिलिएटेड मार्केटिंग हैं|

Business Idea #3

Make Money From Internet Marketing

वर्तमान में Internet Marketing या Digital Marketing एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है और इन्टरनेट पर मौजूद हर कंपनी या वेबसाइट को इन्टरनेट मार्केटिंग का सहारा लना ही पड़ता है| इन्टरनेट मार्केटिंग एक प्रकार से प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, वेबसाइट, एप्प आदि की ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है| इन्टरनेट मार्केटिंग को बहुत ही कम समय में आसानी से सीखा जा सकता है|
Digital Marketing के तहत आप Search Engine Optimization, Social Media Optimization, Content Promotion, Affiliated Marketing जैसी सेवाएँ प्रदान कर सकते है या इस क्षेत्र में Business शुरू कर सकते है|

Business Idea #4

Make Money From Youtube

Youtube पैसा कमाने का एक शानदार प्लेटफार्म है| Youtube पर प्रदर्शित होने वाले Videos पर विज्ञापन प्रदर्शित करने का विकल्प होता है, जिससे विडियो Upload करके विज्ञापन के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है|  Youtube से होने वाली कमाई मुख्य रूप से आपके विडियो को देखने वाले व्यूअर्स की संख्या संख्या पर निर्भर करती है| अगर आप पोपुलर और वायरल विडियो चैनल बना सकते है तो फिर आप महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है|

Business Idea #5     

Earn Money As a Freelancing

फ्रीलासिंग एक बहुत ही प्रचलित ऑनलाइन बिज़नेस के रूप में उभर रहा है| फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए विभिन्न Freelancing Websites जैसे Freelancer.com, Fivver, Guru.com, Elance, Upwork आदि पर अकाउंट बनाकर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ जैसे कंटेंट लिखना, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, कंसल्टेंसी, एकाउंटिंग आदि सेवाएँ देकर अच्छी Online Earning की जा सकती है| एक बार Freelancer Websites पर अच्छी रेटिंग्स मिल जाने के बाद इस बिज़नेस को आगे बढाया जा सकता है और आउटसोर्सिंग के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है|

Business Idea #6

Make Money  By Writting E Book 

अगर किसी को लिखने का शौक है, तो वे बिना किसी खर्च के विभिन्न E Book Publishing Websites जैसे Amazon Kindle पर फ्री में अपनी ई-बुक पब्लिश करके ऑनलाइन बेच सकता है| E-Books को विभिन्न E-Commerce वेबसाइट्स जैसे Flipkart, Ebay, Amazon आदि पर आसानी से बेचा जा सकता है| अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप अपनी Ebooks अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा भी बेच सकते है|

Business Idea #7

Earn Money By Becoming An Online Seller

विभिन्न E-commerce Websites जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, ईबे आदि पर Online Seller के रूप में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बेच सकते है| अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते है या फिर किसी प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते है, तो बिना किसी खर्च के Online Seller के रूप में आप लाखों लोगो को अपने प्रोडक्ट बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है|

Business  Idea #8

Earn Money By Teaching Online      

अगर आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है तो आप ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करके अच्छी Income Earn कर सकते है| ऑनलाइन कोचिंग के बिज़नेस के तरीके अलग अलग हो सकते है जैसे आप विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट्स जैसे Udemy.com  पर विडियो कोर्स अपलोड कर सकते है या फिर खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कोचिंग प्रदान कर सकते हैं|

So दोस्तों यह article आप को कैसा लगा and इससे related कोई questions हो तो niche दिए गए commet box के जरिये जरूर बताएं…… !

No comments:

Post a Comment