Friday, June 14, 2019

मोबाइल में ऑनलाइन TV कैसे देखें | How To Watch TV In Mobile In Hindi

Hello Friends, यदि आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन टीवी देखना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी.

दोस्तों, समय के साथ मोबाइल का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है ऐसे में अब लोग मोबाइल में भी टीवी देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए जानना काफी जरुरी है कि आप भी की तरह अपने मोबाइल में ऑनलाइन टीवी देख सकते हैं काफी आसानी से.
अब लोग इतने बिजी होते हैं कि घर में उन्हें समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता, ऐसे में वो अपने पसंदीदा टीवी शो को मिस कर देते हैं लेकिन यदि आप अपने मोबाइल में टीवी देखना सिख जाएँ तो आपके लिए कही भी और कभी भी टीवी देखना आसान हो जायेगा और आप अपने पसंदीदा टीवी शो का मजा उठा पाएंगे कही भी.
क्योंकि आपका मोबाइल हमेशा आपके साथ होता है तो समझ लीजिये की अब टीवी भी हमेशा आपके साथ होगा.
तो आइये जानते हैं कि कैसे आप ये काम काफी आसानी से कर सकते हैं….

मोबाइल में टीवी कैसे देखें ?

तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ Apps डाउनलोड करने होगे और उसके बाद आप लगभग सभी चैनल काफी आसानी से अपने मोबाइल में लाइव देख पाएंगे ऑनलाइन कही भी और कभी भी.
इसके लिए कुछ बेहतरीन Apps हैं जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है और उनमे से कुछ बेहतरीन Apps के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी क्योंकि हम भी इन Apps का उपयोग कर रहे हैं.
ये हैं उनकी लिस्ट …
  • JIO TV
  • HOTSTAR
  • SONY LIV
  • PRIME VIDEO ( SERIES AND FILMS )
  • NETFLIX ( SERIES AND FILMS )
  • VOOT
  • ALT BALAJI
  • AIRTEL TV
  • VODAFONE PLAY
  • DITTO TV
  • OZEE
  • YUPP TV
  • NEXG TV
वैसे तो इनमे से आप किसी भी एप्प को डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं लेकिन मैं आपके काम को आसान बनाते हुए कुछ Apps की विस्तृत जानकारी दे रहा हूँ.

मोबाइल में टीवी देखने के लिए सबसे अच्छा एप्प (1)

इनमे से सबसे बेस्ट एप्प है JIO TV. क्योंकि यह एक फ्री एप्प है जो लगभग सारे चैनल फ्री में दिखाता है यदि आपके पास जिओ जिओ है, जो कि आपके पास निश्चित रूप से होगा.
बस आपको प्ले स्टोर से JIO TV को सर्च करके डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप अपने जिओ नंबर से इसमें लॉग इन कर लें और उसके बाद आप लगभग सभी टीवी चैनल देखने के लिए तैयार है कहीं भी कभी भी.
आपके काम को आपके काम को आसान बनाते हुए निचे JIO TV को डाउनलोड करने का लिंक दे दिया गया है आप निचे क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल में टीवी देखने के लिए सबसे अच्छा एप्प (2)

जिओ टीवी के बाद आप जिस दुसरे एप्प का उपयोग कर सकते हैं वो है Hotstar. Hotstar पर भी आप कुछ चैनल लाइव देख सकते हैं.
लेकिन यहाँ पर आप कुछ टीवी शो जो आपका पसंदीदा होगा वो आप बिना किस समय की बंदिश के कभी भी और कही भी देख सकते हैं. क्योंकि ये शो Uploaded होते हैं जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं.
यानि कि यदि आपका कोई पसंदीदा टीवी शो छुट गया है फिर भी आप इसे कभी भी देख सकते हैं Hotstar की मदद से.
तो इस तरह ये एप्प भी मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए काफी उपयोगी है. इसे आप  प्ले स्टोर से Hotstar सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या निचे के लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

मोबाइल में टीवी देखने के लिए सबसे अच्छा एप्प (3)

इस तीसरे नंबर में मैं ऐड कर रहा हूँ Sony LIV को क्योंकि ये भी Hotstar की तरह एक बेहतरीन एप्प है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल में टीवी देखने के लिए कर सकते हैं.
Sony LIV में भी आपका यदि कोई पसंदीदा टीवी शो छुट जाता है तो आप इसे कभी भी देख सकते हैं इस एप्प की सहायता से.
इसे भी आप प्ले स्टोर में Sony LIV सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर निचे के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तरह मैं आप सभी को बेहतरीन तीन एप्प के बारे में जानकारी दी. आप ऊपर की लिस्ट में से बाकि के एप्प को भी प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और ट्राई कर सकते हैं और जो आपको बेहतरीन लगे उसका उपयोग मोबाइल में टीवी देखने के लिए कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment