नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए से सम्बंधित जानकारी पढ़ेगें।
पिछले पेज पर हमने Facebook से पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर की थी तो उस आर्टिकल को भी पढ़े।
चलिए आज हम Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।
Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए?
दोस्तों आपकी सबसे बड़ी यही समस्या रहती है की Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए इसकी कोई ट्रिक नही होती है।
इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आपको पता होना चाहिए फेसबुक की पालिसी और टर्म एंड कंडीशन जिससे की आपके अकाउंट पर कोई volition ना आए जिससे आपका अकाउंट और भी अन्य यूजर तक पहुंचे।
जिससे आपके Followers बड़ेइसके लिए ये कुछ पॉइंट है जो आपको ध्यान में रखने चाहिए।
Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए?
- Daily Active रहें।
- अपने Facebook Account पर Regular पोस्ट डालते रहें।
- अपने Facebook Account पर कभी भी गलत कंटेन्ट पोस्ट न करें।
- अपने पोस्ट के लिंक को अन्य Social Media Accounts पर भी शेयर जरूर करें।
- Facebook मे अन्य Group में जुड़े और वहाँ रोजाना कुछ पोस्ट करें।
- अपने Facebook Account पर एक निश्चित समय पर पोस्ट डालें।
- अपने अन्य Social Media Accounts पर अपने Facebook Account को लिंक करें।
- अन्य यूजर्स के साथ Collaboration करें।
- Facebook ADS को इस्तेमाल कीजिये।
Follower बढ़ाने का एक तरीका यूजर को फॉलोवर दिखाना जरुरी है
यहाँ सबसे जरुरी बात की अगर आपके फॉलोवर ही दूसरे यूजर को दिखाई नही देगा तो फिर अन्य लोग आपको फॉलो क्यों कारेंगे।
आप अपने अकाउंट की साड़ी सेटिंग को पब्लिक रखे क्योंकि पब्लिक रहेगा की फोल्लोवेर कितने कंटेंट कितने पोस्ट कितनी आपने डाली है ये सारि जानकारी पब्लिक रखें।
यहां यह ध्यान देने वाली बात है की Facebook Par Followers kaise badhaye? इसके बारे मे जानने से पहले हमें अपने Facebook Account पर Followers कैसे दिखाएं?
यह जानना जरूरी है क्योंकि अक्सर काफी सारे ऐसे Facebook यूजर्स है जिनके Facebook Account मे कितने फॉलोवर्स है यह दिखाई ही नहीं देता है क्योंकि उन्होंने Followers वाले सेटिंग को Public नहीं किया होता है।
स्टेप बाय स्टेप जानेंगे?
ऐसे मे अगर आपके Facebook Account पर भी Followers की संख्या नहीं दिखाई दे रही है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
स्टेप 1 : सबसे पहले Facebook की Website पर जाइए या फिर Facebook का App open कीजिए।
स्टेप 2 : अब अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कीजिये।
स्टेप 3 : उसके बाद ऊपर की ओर तीन लाइन का चिन्ह मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4 : अब यहां ऊपर सेटिंग के आइकन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5 : अब नीचे की ओर Slide कीजिये फिर “Followers And Public Content” वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
FAQ
Ans. Like फ्री या Paid नही होते लाइक तो लोगो को आपका कंटेंट पसंद आता है तो लाइक Automatic मिलेगा ऐसे Content Publish पब्लिश करे जो आपके viewer को पसंद आए।
Ans. फेसबुक Like और followers पर पैसा नही देता लेकिन मानदंड होता है 5000 followers का जो आपको पूरा करना होता है फेसबुक आपके कंटेंट वायरल होने और उनके viewership का पैसा देता है।
Ans. जब आप किसी पेज को Like करते हैं, तो आप उसे अपने आप ही follow भी करने लगते हैं इसका मतलब है कि आप अपनी फ़ीड में इसके अपडेट देख पाएँगे।
आपके पास किसी पेज को unfollow करने का विकल्प भी होता है ऐसा करने का मतलब है कि आपको अपनी फ़ीड में उसके अपडेट नहीं दिखेंगे।
Ans. 10k followers पाने का कोई “सबसे आसान तरीका” नहीं है। या तो आप अपने followers को बॉट से जोड़ते हैं या फिर आप कुछ ऐसा करते हैं जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित हो।
Ans. पेज के अनुसरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उपहार वितरण की मेजबानी करें। अपने दर्शकों के लिए एक आकर्षक उपहार प्रस्ताव डिज़ाइन करें। प्रतियोगिता के स्पष्ट नियम निर्धारित करें जो फेसबुक के दिशानिर्देशों के अनुरूप हों। बातचीत और अनुसरण को बढ़ावा देने के लिए उपहार को बढ़ावा दें।
Ans. इसके लिए आपको FB Watch पर विडियोज अपलोड करने होंगे 10,000 फॉलोअर्स होने के साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के विडियोज पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 1 मिनट के views हो जाते हैं तो आपका Facebook Page Monetization के लिए Eligible हो जाता है।
Ans. अपने टाइमलाइन पर दिखाई दे रही पोस्टो पर कमेन्ट करें और जितने ज्यादा कमेंट और लाइक आपको मिलेंगे आप उतना ही प्रसिद्धि पा सकते हैं। तो इस टिप्स पर अमल करना आरम्भ करें और आप देखेंगे की आपको प्रसिद्धि बढ़ने लगी है और आप फेसबुक पर बहुत फेमस हो गए हैं।
Ans. फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना। जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और 3000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।
Ans. 10,000 पेज फॉलोअर्स। ऐसे वीडियो जो कम से कम एक मिनट लंबे हों। पिछले 60 दिनों में कम से कम 600000 मिनट का व्यू-टाइम।
Ans. पेज पर लाइक की संख्या बढ़ाने वाला विज्ञापन बनाने के लिए।
(i). अपने Facebook पेज पर जाएँ।
(ii). प्रमोट करें पर क्लिक करें. आपको यह अपने पेज पर सबसे ऊपर मिलेगा।
(iii). अपने विज्ञापन लक्ष्य के रूप में अपना पेज प्रमोट करें को चुनें।
(iv). अपने विज्ञापन की जानकारी डालें।
(v). इसके बाद, अभी प्रमोट करें पर क्लिक करें।
Ans. आप Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके Facebook Group पर कम से कम 10000 Active Members होने चाहिए।
आपके Group Members आपसे जुड़े रहे इसके लिए आपको अपने Group पर Relevant Questions, Blog Post, Images और Polls की मदद ले सकते हैं।
उम्मीद हैं आपको Facebook Page पर Likes और Followers कैसे बढ़ाए की जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
No comments:
Post a Comment