Wednesday, September 11, 2024

CHO Kaise Bane - जानिए योग्यता, सिलेबस, एग्जाम, सैलरी, कार्य की पूरी जानकारी



इस लेख में हम आपको CHO Kaise Bane इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे। दोस्तों मेडिकल एक ऐसा विभाग होता है जहां व्यक्ति को मानवता के लिए कार्य करने का अवसर मिलता है। जो भी व्यक्ति मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं , उनके काम के साथ उनकी भावनाएं जुड़ी होती है क्योंकि हजारों बीमार लोगों की जान बचाने से अच्छा काम और कुछ नहीं हो सकता।





मेडिकल फील्ड से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही पद है CHO (सीएचओ)। बहुत से ऐसे कैंडिडेट है जो मेडिकल फील्ड से जुड़ना चाहते हैं तो उनके लिए CHO का पद एक बेहतरीन विकल्प के रूप में है। क्योंकि इस पद पर कार्य करते हुए कैंडिडेट गांव और समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे सकते हैं, उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं।





आज हम आपको इस लेख में CHO क्या है (CHO Kya Hai), CHO कैसे बने (CHO Kaise Bane), CHO के लिए Selection Process, Qualification, Salary और CHO बनने के लिए तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।





SHO kaise bane




CHO का फुल फॉर्म – CHO Full Form





CHO का फुल फॉर्म होता हैं, Community Health Officer, हिंदी में इन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं।





भारत के हर एक राज्य में जितने भी जिले हैं वहां पर CHO को तैनात किया गया है, ताकि यह ऑफिसर ground level पर काम कर सके और उन लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी और सुविधाएं पहुंचा सके जिनके पास मेडिकल की सुविधाएं आसानी से नहीं पहुंच पाती हैं। एक तरह से यह मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर का काम करते हैं।





CHO Full FormCommunity Health Officer
CHO (सीएचओ) Full Form in Hindiसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी




CHO क्या होता है? – CHO Kya Hota Hai





CHO ऑफिसर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त किया जाता है, मुख्य रूप से इनका काम होता है कि यह उन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है और और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नहीं रखते हैं। CHO जिले के स्तर पर सभी गांव और समुदाय के लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।





गांव में सभी बच्चों को वैक्सीन लगाना, पोलियो ड्रॉप पिलाना, गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं इत्यादि की जानकारी CHO ऑफिसर को होनी चाहिए।





यह भी पढ़ें – SSP Kaise Bane – 12वीं के बाद DGP ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)





CHO कैसे बनें – CHO Kaise Bane





CHO समुदाय के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण लोगों तक पहुंचाते हैं।





मेडिकल फील्ड से जुड़ने के लिए CHO ऑफिसर का पद प्राप्त करना गर्व की बात है, इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी।





10वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं में बायोलॉजी से पढ़ाई करें, इसके नर्सिंग रिलेटेड कोर्स करें। जब आपके पास एक पंजीकृत नर्स का सर्टिफिकेट होगा , उसके के बाद आप जिले स्तर पर निकलने वाली CHO ( community health officer) की वैकेंसी में फॉर्म भरे और परीक्षा को पास करें ,जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा को पास करते हैं उन्हें CHO के रूप में जिले में पोस्ट कर दिया जाता है।





CHO के लिए अपने आप को मानसिक रूप से तैयार करें, क्योंकि हर दिन बीमार लोगों से मिलना और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना मानसिक तनाव पैदा कर सकता है इसलिए स्वयं को पहले मानसिक रूप से तैयार करें कि आप CHO के पद के लिए सक्षम है





CHO के लिए परीक्षा और चयन प्रक्रिया





CHO की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में की जाती है –






  • जिन छात्रों के पास नर्सिंग फील्ड ( b.sc नर्सिंग, gnm) में सर्टिफिकेट होता है उन्हें पंजीकरण कराना आवश्यक होता है।




  • इसलिए सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेने के बादIndian nursing council में अपना पंजीकरण करवाएं।




  • पंजीकरण करवाने के बाद 2 साल के लिए कोई भी क्लीनिक ज्वाइन कर सकते हैं, से आपको अनुभव प्राप्त होगा और आप CHO के पद के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।





अनुभव प्राप्त करने के बाद आमतौर पर CHO के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। लिखित परीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल होते हैं।





CHO परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं, 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आने वाले इस पेपर में कोई माइनस मार्किंग नहीं होती है।





इस पेपर में मुख्य रूप से 4 विषयों General Knowledge,Aptitude & Reasoning,English और Nursing से प्रश्न पूछे जाते हैं।





कैंडिडेट जब लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।





ट्रेनिंग का समय लगभग 6 महीने का होता है इस दौरान CHO को उनके काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। उनकी training में theoretical और practical दोनों ही विषय मौजूद होते हैं। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको जिले में CHO के रूप में तैनात कर दिया जाता है।





यह भी पढ़ें – पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने – जानिए योग्यता, सैलरी, आयु, कार्य





CHO के लिए योग्यता – CHO ke liye Qualification





CHO (community health officer) बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है –





शिक्षा





CHO बनने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा को बायोलॉजी विषय से पास करें। उसके बाद नर्सिंग से जुड़ा हुआ कोर्स जैसे b.sc nursing या GNM कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त करें ।





उम्र





महिला और पुरुष दोनों के लिए ही न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 साल रखी गई है, साल से अधिक के व्यक्ति CHO यह आवेदन नहीं कर सकते।





अनुभव





कोई भी कैंडिडेट जो CHO बनना चाहता है, उसके पास कम से कम 2 साल का नर्सिंग क्षेत्र का अनुभव होना चाहिए।





शारीरिक और मानसिक योग्यता





CHO ऑफिसर का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी हैं ।झटके ,मिर्गी किसी तरह का दौरा पड़ने वाले कैंडिडेट CHO के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।





CHO के काम क्या होता है?






  • CHO समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता और जानकारी प्रदान करते हैं । वे स्वच्छता, पोषण, संसाधनों के उपयोग, संतुलित आहार, आदि के महत्व को समझाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते हैं।




  • CHO ऑफिसर गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए जानकारी देते हैं और उन्हें दवाएं पोषण युक्त आहार इत्यादि उपलब्ध कराते हैं।




  • CHO लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्रामों का आयोजन करते हैं जिसमें हेल्थ कैंप, ट्रीटमेंट कैंप, चाइल्ड वैक्सीनेशन कैंप इत्यादि आते हैं।




  • इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य के डाटा कलेक्शन जैसे चाइल्ड वैक्सीनेशन, पोलियो ड्रॉप , गर्भवती महिला को आयरन व कैल्शियम की गोलियां , पोषण युक्त आहार बांटने इत्यादि के डेटा कलेक्शन की  जिम्मेदारी भी community health officer की होती है।





CHO की सैलरी कितनी होती है? – CHO Salary





सभी राज्यों में CHO की सैलरी को अलग-अलग स्तर का रखा जाता है, उदाहरण के लिए कर्नाटक राज्य में CHO की महीने की सैलरी ₹32,500 होती है तो वही छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने CHO ऑफिसर  की सैलरी ₹31,500 रखी है।





लेकिन समान्य तौर पर CHO ऑफिसर की सैलरी की शुरुआत ₹20500 से होती है और अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद या लगभग ₹40000 तक पहुंच सकती है।






[embed]https://www.youtube.com/watch?v=P4A2_2HrElU[/embed]









Conclusion





तो दोस्तो हमने जो CHO कैसे बने (CHO kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी।





इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी CHO क्या है (CHO Kya Hai), CHO कैसे बने (Community Health Officer Kaise Bane), CHO के लिए Selection Process, Qualification, Salary और CHO बनने के लिए तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी जान पाए।





यदि आपका इस सीएचओ कैसे बने (Community Health Officer kaise Bane) या CHO full form लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 


No comments:

Post a Comment