Monday, August 26, 2024

पुलिस इंस्पेक्टर (Police inspector) कैसे बने


हमारे देश में पुलिस इंस्पेक्टर की जॉब को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस जॉब में पैसा भी है और पावर भी। पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी को समाज में भी सम्मान की नजरों से देखा जाता है। हम में से कई ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि वह Police inspector kaise bane, पुलिस इंस्पेक्टर का पद हासिल करें।



कई छात्र जो वर्षों से तैयारी कर रहे हैं ताकि वह पुलिस इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर सके लेकिन सही रणनीति ना होने के कारण और आधी अधूरी जानकारी के साथ तैयारी के कारण वह सफल नहीं हो पा रहे हैं।





दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पुलिस इंस्पेक्टर क्या होते हैं, उनका काम क्या होता है और किस तरह से तैयारी करके आप पुलिस इंस्पेक्टर का पद प्राप्त कर सकते हैं।


PI का फुल फॉर्म – PI Full Form





PI (पीआई)Police Inspector
PI Full Form in Hindiपुलिस निरीक्षक

कौन होते हैं पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector)?





जिस तरह देश की बाहरी सुरक्षा के लिए आर्मी होती है उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग बनाया गया है। पुलिस विभाग में कई छोटे बड़े पद होते हैं जो देश के अंदर की कानून व्यवस्था और उसकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।





आपराधिक मामलों पर रोक लगाने और जनता को न्याय दिलाने का काम पुलिस का होता है। पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश करती है और कोर्ट द्वारा दी गई सजा को पूरा करने की जिम्मेदारी भी लेती है।





इनका संचालन राज्य सरकार के अंतर्गत होता है, सरकार ही पुलिस विभाग में युवाओं की भर्ती करती है। महिला और पुरुष दोनों ही पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में देश की सेवा कर सकते हैं।





यह भी पढ़ें – ACP Kaise Bane – 12वीं के बाद ACP ऑफिसर कैसे बनें (योग्यता, सैलरी, आयु)





पुलिस डिपार्टमेंट के अलग-अलग विभाग





भारतीय पुलिस सर्विस को दो भागों में बांटा गया है, जिन्हें हम group A और group B के नाम से जानतेहैं, group A के अंतर्गत Ranks of Gazetted Officers आते हैं और group B Non-Gazetted Officer रखे जाते हैं।





Group A (Ranks of Gazetted Officers )Group B (Non-Gazetted Officer)
Commissioner of Police (State)Additional Superintendent of Police (ASP)
Director Intelligence Bureau (DIB)Sab inspector(Sl)
Inspector General of Police (IGP)Assistant sub inspector (ASI)
 Additional Director general of Police (ADGP)Head constable
Deputy Commissioner of police (DCP)Senior constable
Assistant commissioner of police (ACP) 
Additional Deputy Superintendent of police(ADCP) 
superintendent of police(SP) 
Additional Superintendent of Police (ASP) 
Additional Deputy Superintendent of Police (ADCP) 




पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता – Police inspector kaise bane





पुलिस इंस्पेक्टर का पद बेहद जिम्मेदारी का काम होता है।इसलिए लिए कैंडिडेट में कुछ महत्वपूर्ण शारीरिक और शैक्षिक योग्यताएं भी देखी जाती है।





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता





कोई भी कैंडिडेट वह पुरुष हो या महिला पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते है, लेकिन इसके लिए कैंडिडेट का 10वीं और 12वीं पास होने के साथ साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। ग्रेजुएशन में कोई विषय निर्धारित नहीं है, किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए हुए छात्र पुलिस इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने के योग्य माने जाते हैं।





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता





चूंकि यह पद सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए कैंडिडेट की शारीरिक योग्यता को विशेष रूप से देखा जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए एक निश्चित लंबाई और वजन का होना आवश्यक है, जो कैंडिडेट शारीरिक रूप से फिट होते हैं, ज्यादातर उन्हीं कैंडिडेट का सिलेक्शन होता है।





शारीरिक योग्यतापुरूषमहिला
लंबाईसामान्य वर्ग – 172 cm Sc/St वर्ग -169 cmसामान्य वर्ग-160cm Sc/St वर्ग -157cm
छातीसामान्य वर्ग – बिना फुलाये 83 cm फुला के 87 cm   Sc/St वर्ग के लिए- फुलाकर 85
दौड़5 Km की दौड़ 25 मिनट में2.5 Km की दौड़ 15 मिनट में
उम्र21 वर्ष से 30 वर्ष21 वर्ष से 30 वर्ष




पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन





पुलिस इंस्पेक्टर के पद के लिए राज्य सरकार और सरकार दोनों ही सरकारों द्वारा भर्ती की जाती है। अगर आप पुलिस इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए सरकार द्वारा निकाली जा रही वैकेंसी पर नजर रखनी चाहिए।





आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट






  • दसवीं की मार्कशीट




  • 12वीं की मार्कशीट




  •  और ग्रेजुएशन की मार्कशीट




  • पासपोर्ट साइज फोटो




  •  आधार कार्ड




  • जाति प्रमाण पत्र




  •  निवास प्रमाण पत्र





यह भी पढ़ें – SP Kaise Bane – 12वीं के बाद SP कैसे बनें (योग्यता, कार्य, सैलरी, आयु)





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?





पहले कैंडिडेट को यह निश्चित करना होगा कि वह पुलिस के किस विभाग में काम करना चाहता है, पुलिस इंस्पेक्टर का चयन केंद्र और राज्य दोनों ही स्तरों पर कराया जाता है।






  • अगर आप UPSC द्वारा आयोजित एग्जाम देकर पुलिस इंस्पेक्टर बनते हैं,तो यह ग्रुप की जॉब होगी और इसकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है।




  • इसके अलावा आप राज्य स्तर पर आयोजित PSC की परीक्षा देकर भी पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं।




  • SSC CPO की परीक्षा देकर भी पुलिस इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया जा सकता है।





अलग-अलग आयोग द्वारा अलग-अलग लेवल पर परीक्षाओं का आयोजन करा कर पुलिस की भर्ती की जाती है, सभी आयोग का सिलेक्शन प्रोसेस एक ही जैसा होता है।





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए रोज दौड़ की प्रैक्टिस करना जरूरी होता है इसके अलावा लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्र को जरूर हल करें, गणित विषय पर विशेष ध्यान दें। रोजाना मॉक टेस्ट करने से भी आसानी से पुलिस इंस्पेक्टर की परीक्षा को पास किया जा सकता है।





पुलिस इंस्पेक्टर का सलेक्शन प्रोसेस





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को 3 stage पार करने होते हैं, लिखित परीक्षा ,शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू। जो कैंडिडेट इन तीनों परीक्षाओं में पास होते हैं उनका सिलेक्शन करके उन्हें ही पुलिस इंस्पेक्टर का पद दिया जाता है।





लिखित परीक्षा





लिखित परीक्षा के अंतर्गत पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं।हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। यदि आपने प्रश्नों के उत्तर सही दिए हैं तो .60 अंक मिल जाता है और अपने प्रश्न का उत्तर गलत कर दिया है तो .15 अंक काट लिए जाते हैं।





प्रश्नों को हल करने के लिए कैंडिडेट को 3 घंटे का समय दिया जाता है, इसके अलावा परीक्षा के माध्यम को ऑनलाइन रखा गया है।





शारीरिक परीक्षा





पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी होता है, जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें उनके हाइट मापी जाती है, छाती की माप ली जाती है और उन्हें दौड़ाकर भी देखा जाता है। अगर कैंडिडेट तय समय के अंदर निश्चित दूरी तक दौड़ लेते हैं तो उनका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो जाता है।





इंटरव्यू





इंटरव्यू के दौरान छात्र का मानसिक परीक्षण किया जाता है, छात्र का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए और वह decision-making में भी अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा छात्र के सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है। और सबसे लास्ट में एक मेरिट तैयार की जाती है जिसके आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन पुलिस इंस्पेक्टर के लिए हो जाता है।





पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?





एक पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी 15,600 से 39,100 रूपए तक हो सकती है। लेकिन इस विभाग में समय-समय पर प्रमोशन होता रहता है और जैसे जैसे व्यक्ति का अनुभव बढ़ता है उसकी सैलरी और पद भी बढ़ा दी जाती है।





पुलिस इंस्पेक्टर को सैलरी के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती है इनमें आवास, पेंशन की सुविधा सब्सिडी इत्यादि आते हैं।





पुलिस इंस्पेक्टर के काम क्या होता है?





पुलिस इंस्पेक्टर हाई लेवल अधिकारी होता है, अपने काम के दौरान उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाती हैं।






  • पुलिस इंस्पेक्टर की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है जनता की सुरक्षा। अपराधिक जांच करना आरोपियों को गिरफ्तार करना और अपराधियों हो सजा दिलाने का काम पुलिस इंस्पेक्टर करती है।




  • पुलिस इंस्पेक्टर अपनी टीम की हेड होती है और अपने अधीनस्थ आने वाले कर्मचारियों ट्रेनिंग देने का काम भी करती है। इसके अलावा थाने में सब की ड्यूटी का निर्णय लेना इंस्पेक्टर का काम होता है।




  • पुलिस इंस्पेक्टर का काम होता है कि वह जनता को कानून का पालन करने के लिए जागरूक करें, लोगों का विश्वास कानून में बना रहे इसलिए पुलिस इन्स्पेक्टर उन्हें प्रेरित भी करती है। वे लोगों को सुरक्षा और न्याय से जुड़ी सामान्य जानकारी भी प्रदान करते हैं।




  • इसके अलावा, पुलिस इंस्पेक्टर को अन्य कई कार्यों को भी करना पड़ सकता है, जैसे विभागीय रिपोर्ट तैयार करना, रोज के कामों का मैनेजमेंट देखना इत्यादि।





Conclusion





तो दोस्तो हमने जो पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने (Policy Inspector kaise Bane) इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी पुलिस इंस्पेक्टर (Policy Inspector) कैसे बना जा सकता है एवं Policy Inspector का कार्य क्या होता है यह जान पाए।





यदि आपका इस पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने (Policy Inspector kaise Bane) या PI full form लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 






No comments:

Post a Comment