Monday, August 26, 2024

Debit Cr क्या है इसके फायदे और नुकसान




आजकल के जमाने में Debit Cr बेहद जरूरी है क्यूंकी ये पेमेंट करने का एक प्रभावी और सुविधाजनक तरीका है। ये Electric Trnsction को आसान बनाता है।





इसका इस्तेमाल कर रहे लोगों को अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं होती है। आज के इस आर्टिकल में हम डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। 






Debit Cr क्या है?



डेबिट कार्ड एक बैंक कार्ड होता है जो आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्टली पैसे निकालने या खर्च करने के लिए इस्तेमाल होता है। यह आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर में पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।









जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे तुरंत डेबिट हो जाते हैं। मतलब आप उतना ही पैसा खर्च कर सकते हैं जितना आपके अकाउंट में होता है।






ये एक ऐसा पेमेंट कार्ड है जो आपके चेकिंग अकाउंट से सीधे पैसे काट लेता हैं। इसे Check Cr या Bnk Cr भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल समान या सेवाओं को खरीदने के लिए या ATM से कैश निकालने के लिए किया जा सकता है। 





Debit Cr कैसे काम करता हैं?



डेबिट कार्ड काम कैसे करते है ये समझने के लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी है की ये आपके चेकिंग अकाउंट से जुड़े हुआ होता हैं।





ये क्रेडिट कार्ड की तरह दिखाई पड़ता है लेकिन इसका काम अलग होता है। इस कार्ड से आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितना कैश आपके अकाउंट में मौजूद होता हैं।





आमतौर पर जब आप बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाता है, जो आपके अकाउंट से जुड़ा होता है।





यह कार्ड आपके अकाउंट नंबर के साथ लिंक होता है। जब आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार्ड Swipe करना होता है या फिर मशीन में Insert करना होता है।






कुछ डेबिट कार्ड Contctless Technology भी सपोर्ट करते हैं जिसमें Trnsction के दौरान आपको अपना PIN Enter करना पड़ता है।





यह पिन आपके डेबिट कार्ड के साथ जुड़ा होता है और इसका इस्तेमाल Unuthorise Trnsction से बचने के लिए होता है।





जब आपका Trnsction Complete होता हैं तो ये जानकारी Electric Form में आपके बैंक या पेमेंट नेटवर्क तक पहुंचती है।





तब Trnsction Detils Verify होती है और फंड्स का ट्रांसफर होता है। Trnsction के बाद पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से Deuct हो जाते हैं।





जितना पैसा आपका खर्च हुआ होता है वही पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है। जब Trnsction Successful होता है तब आपको Confirmtion मिलती है और आपका Purchse कंप्लीट होता है।





क्रेडिट कार्ड के विपरीत डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप उसी पैसे को ccess करते हैं जो आपके पास पहले से ही है। इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको अपना PIN डालना होता है।





विशेषताएँ और लाभ



डेबिट कार्ड एक व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट से सीधा पैसे निकालने की अनुमति देता हैं। डेबिट कार्ड की निम्नलिखित विशेषताएँ है।





1. सुविधा : डेबिट कार्ड आपको आसानी से शॉपिंग करने, बिल पे करने या किसी भी प्रकार के Trnsction करने की सुविधा देता है। आप इसे दुकानों में, रेस्टोरेंट में या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।





. ATM से नकद पैसा निकालना : डेबिट कार्ड आपको ATM से कैश निकालने की सुविधा देता है। आपको जब भी जरूरत हो आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे निकाल सकते हैं।





3. खर्च करने की क्षमता : डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप अपने बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे के हिसाब से ही Trnsction करते हैं। आपको अपने खर्च करने की Cpcity पता होती है और आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकते हैं।





4. Overrft Option : कुछ बैंक्स डेबिट कार्ड के साथ एक ओवरड्राफ्ट ऑप्शन भी ऑफर करते हैं। इस ऑप्शन से आप अपने अकाउंट में कम पैसे होने पर भी Trnsction कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बाद में Extr चार्ज देना पड़ सकता है।





5. Rewrs Points Accumultion : कुछ डेबिट कार्ड Rewr Progrm ऑफर करते हैं। जिसमें आप हर Trnsction पर Rewr Points जीत सकते हैं। यह Points बाद में कैशबैक, डिस्काउंट या कई और तरह के Rewrs के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।





6. सुरक्षित कार्ड : डेबिट कार्ड सुरक्षित होते हैं क्योंकि हर Trnsction के लिए आपको PIN Enter करना होता है। इसके अलावा बहुत से बैंक Fru Protection Services भी Provie करते हैं जो आपके Trnsctions को Secure रखते हैं। 





इन Fetures और फायदों के साथ डेबिट कार्ड आपके Finncil Trnsctions को आसान सुरक्षित और Efficient बनाता है।





नुकसान 



डेबिट कार्ड के फायदे के बारे में जान लेने के बाद डेबिट कार्ड के कुछ नुकसान भी होते हैं जो आपको पता होने चाहिए। तो चलिए जानते हैं डेबिट कार्ड के नुकसान के बारे में





1. क्रेडिट की सुविधा का अभाव : डेबिट कार्ड के ज़रिए आप क्रेडिट का उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह अकाउंट होल्डर के अकाउंट पर मौजूद पैसे का ही उपयोग करता हैं। इसमें आप अपने Avilble Funs से ही Trnsction कर सकते हैं।





. ATM Withrwl Fees : RBI डेबिट कार्ड पर Non Affilite ATM Counter से तीन Free Trnsction की सुविधा देता है। अगर आप इससे ज्यादा Trnsction करते हैं तो आपको Aitionl Fees देना पड़ता है।





3. Debit Cr Fees : बैंक डेबिट कार्ड जारी करने के लिए और उसके Mintennce पर एक Annul Nominl Fee चार्ज करते हैं। यह Fee अकाउंट होल्डर के अकाउंट से Automtic ही डेबिट हो जाता है।





Debit Cr System के प्रकार



डेबिट कार्ड सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।





1. Online Debit System





ऑनलाइन डेबिट सिस्टम का मतलब होता है कि हर Trnsction का Electronic Authoriztion होना। इस सिस्टम में हर Trnsction को PIN के ज़रिए होते है।






यह सिस्टम भारत सहित कई देशों में काफी प्रसिद्ध हो रहा है। ऑनलाइन डेबिट कार्ड सिस्टम को ऑफलाइन डेबिट कार्ड सिस्टम से ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि ये ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें लाइव ccount sttus देखने की सुविधा होती है जिससे Trnsction Processing में देरी नहीं होती है।





. Offline Debit System





ऑफलाइन डेबिट कार्ड वह कार्ड होते हैं जिसमें Trnsction को प्रोसेस करते समय Electric Authoriztion के साथ-साथ कुछ टाइम की भी जरूरत होती है। जब आप ऑफलाइन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट तुरंत डेबिट नहीं होता है। 





ऑफलाइन डेबिट कार्ड अक्सर एक Mgnetic Stripe और एक Signture Pnel के साथ आते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कार्ड को Swipe करना होता है और कभी-कभी Signture भी देना पड़ता है। लेकिन ऑफलाइन कार्ड की सुरक्षा ऑनलाइन डेबिट से कम होती है क्योंकि कुछ ऑफलाइन डेबिट कार्ड बिना PIN के Trnsction कर सकते हैं। 





3. Electronic Purse Cr System





इलेक्ट्रॉनिक पर्स कार्ड सिस्टम में एक प्लास्टिक कार्ड का उपयोग होता है जिसे आप कैश की तरह use कर सकते हैं।





इस कार्ड में एक डिजिटल वॉलेट होता है जिसमें आप पैसे स्टोर कर सकते हैं। यह कार्ड Pre Pi होता है जिसे आप पहले से ही किसी Fixe Amount में रिचार्ज करके use कर सकते हैं।





यह सिस्टम अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वेंडिंग मशीन और छोटे लेन-देन के लिए उपयोगी होता है, जहां कैश या ट्रेडिशनल कार्ड का इस्तेमाल करना पॉसिबल नही हों। इसके अलावा यह सिस्टम आपके Trnsction को Secure और Convenient बनाता है।





Debit Cr के इस्तेमाल संबंधित सावधानी 



जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए :





1. अकाउंट बैलेंस : डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा अपने अकाउंट बैलेंस का ध्यान रखें। आपके पास जितने पैसे Avilble है उससे ज्यादा Trnsction ना करें ताकि Overrft चार्ज से बचा जा सके।





. Out of Network ATM का इस्तेमाल : अगर आप Trnsction के लिए Non Affilite ATM का use करते हैं तो उसका use तीन बार ही करें, नहीं तो आपको Chrges Py करने पड़ सकते हैं।





3. डेबिट कार्ड की सीमाएं : डेबिट कार्ड पर कुछ हद तक की सीमा होती है। इसलिए बहुत महंगी खरीदारियों के लिए इसका इस्तेमाल न करें। अगर आप बहुत बड़े Trnsction करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।





4. PIN को कार्ड पर ना लिखें : कभी भी अपना PIN कार्ड पर लिखकर या किसी को ना दे, ना ही बैंक को। इसके अलावा अपना CVV Coe भी किसी के साथ शेयर ना करें ताकि आपका डेबिट कार्ड सुरक्षित रहें।





5. Contctless Chip Enble Technology : इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से डेबिट कार्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है। क्योंकि इसमें PIN Enter किए बिना कार्ड को मशीन के पास रखकर भी Trnsction किया जा सकता है।





डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर



डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में निम्नलिखित अंतर पाए जाते हैं।





अंतर का आधार डेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड परिभाषा सीधे आपके अकाउंट से पैसे काट लेता हैं। आपको खरीदारी के लिए funs उधार लेने की सुविधा देता हैं। खर्च की सीमा आप सिर्फ उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितने आपके पास है। इसके जरिए आप वो पैसे खर्च कर सकते है जो आपके पास नहीं हैं। भुगतान आप अपनी खरीदारी के लिए खुद भुगतान करते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनी venor को आपकी खरीदारी के लिए भुगतान करता हैं ओर आप venor कंपनी को भुगतान करते हैं। बिल इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी प्रकार का बिल नहीं मिलता। हर महीने आपको एक बिल मिलता है जिसमें आपके महीने भर के Trnsction का हिसाब होता हैं। शुल्क वार्षिक शुल्क और PIN Reformtion शुल्क लगता हैं वार्षिक शुल्क के अलावा देरी से भुगतान शुल्क और bounce चेक शुल्क लगते हैं। ब्याज कोई ब्याज नहीं लगता हैं। अगर पेमेंट सही समय पर नहीं हुआ तो ब्याज लगता हैं।




Debit Cr के लिए Apply कैसे करें?



डेबिट कार्ड के लिए आपको अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह आपके बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त खुद-ब-खुद जारी किया जाता है।





जब भी आप एक नया बैंक अकाउंट खोलते हैं आपको बैंक ब्रांच में जाकर कुछ Formlity पूरी करनी होती है।





जैसे कि अपना Appliction Form भरना और कुछ जरूरी Document Submit करना। बैंक आपके द्वारा सबमिट किए गए Document की जांच करके, आपको अकाउंट खोलने के बाद एक डेबिट कार्ड Provie करता है।









उम्मीद हैं आपको Debit Cr की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए धन्यवाद।




No comments:

Post a Comment