दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नई लेख में, जहां हम आपको Bike Lon Kise le की जानकारी देने वाले हैं. यदि आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 03 बाइक लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
इन सबके अलावा यहां पर इतनी भी जानकारी दी जाएगी की बाइक पर लोन लेने के लिए आपको इनके जरूरी कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी और लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है. साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं तो अंत तक इस लेख पर बने रहे.
दरअसल देश के अंदर कई सारी ऐसी फाइनेंस कंपनियां हैं जो कि बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के ही ईएमआई के माध्यम पर एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की सुविधा दे देती है. इन सब के अलावा कुछ कंपनियां तो 15% तक टू व्हीलर या विकल की डाउन पेमेंट करने के बाद केवल घंटे में ही आपको लोन भी प्रदान कर देते हैं.
बाइक पर लोन लेना बेहद ही साधारण शब्दों से हैं लेकिन इस लोन को लेने के लिए केवल आपके पास कुछ जरूरी कागजात और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना भी आवश्यक है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप साल 03 में फाइनेंस के माध्यम से बाइक पर लोन ले सकेंगे?
वैसे तो चाहे ईएमआई कह लीजिए या फाइनेंस या फिर किस्तों पर बाइक देना कह लीजिए यह सब बाइक पर लोन कैसे ले, सब कुछ एक ही है. ऐसे में यदि आप भी एक बाइक किस्तों के माध्यम से लेने के बारे में विचार बना रहे हैं, तो ऐसे मैं आपको बता दें कि कुछ बैंकों की सहायता से न्यूनतम दस्तावेज देकर और सस्ती ब्याज दर पर आप बाइक पर लोन ले सकते हैं वही लोन लेने के लिए आपको 15% से लेकर 0% तक डाउन पेमेंट भी करनी पड़ती है.
बाइक पर लोन कैसे ले आप नीचे दिए गए बैंकों की तरफ भी जा सकते हैं और इन सभी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट भी दी गई है जहां से आप बाइक पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ̫ लोन क्या है इसके प्रकार और कैसे लें? ̫ Wht is Lon in Hini
SBI (Stte Bnk of Ini)
भारत का सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे बड़ा पब्लिक सेंट्रल का बैंक माना जाता है यह बैंक आपको टू व्हीलर लोन देने की सुविधा भी देता है और इस बैंक में आप आसानी से लोन का आवेदन भी कर सकते हैं.
हल्की बाइक लोन लेने के लिए आपको नजदीकी ब्रांच में भी जाना पड़ेगा और वहां पर अपने दस्तावेज को सम्मिट भी करना पड़ेगा और इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान कर दी जायेगी.
उसी लिमिट के आधार पर ही आप अपने नजदीकी बाइक शोरूम पर महीने की किस्तों के आधार पर नई बाइक लेकर अपने घर पर आ सकते हैं.
Axis Bnk
एक्सिस बैंक भी आपको बाइक पर लोन आसानी से दे सकता है इसकी लॉन्ग प्रक्रिया काफी आसान मानी जाती है यह आपको फेस्टिवल सीजन पर 10 से 15% तक डाउन पेमेंट करने पर ही लोन प्रदान कर देता है और यहां पर लोन को जमा करने के लिए आपके पास 48 महीने यानी कि साल का समय भी होता है.
इसके लिए आपको नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना पड़ेगा और वहां आपको एक्सिस बैंक के एजेंट से मिलना पड़ेगा। वह आपका आसानी से बाइक पर फाइनेंस करवा देगा। वही माइक्रोफाइनेंस लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अति आवश्यक है.
Bnk Of Ini
बैंक ऑफ इंडिया सीबीआर बाइक खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में जाना पड़ेगा और वहां से व्हीकल लोन के लिए आवेदन ही करना पड़ेगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो गया उसके बाद आपके खाते में लोन राशि को ट्रांसफर कर दिया जाता है.
वही बैंक ऑफ इंडिया से बाइक पर लोन लेने पर आपको 7.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है और लोन जमा करने के लिए आपको 5 साल का समय भी मिलता है.
PNB Bnk
पंजाब नेशनल बैंक से भी साधारण से स्टेप को फॉलो करके बाइक पर लोन लिया जा सकता है यह मैं आपको अपने नजदीकी बाइक एजेंसी पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो फोटो को जमा करने के बाद लोन आसानी से दे देता है.
बाइक पर लोन के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी पड़ती है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- एक कैंसिल चेक
- ईसीएस मैंडेट बैंक खाता
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
बाइक पर लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का भी पालन किया जाता है जिसके बारे में नीचे हम आपको जानकारी दे रहे हैं-
- 1 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आवेदक की आयु होनी चाहिए
- किसी भी कार्य में आवेदक को कार्यरत होना चाहिए।
- यदि आवेदक जॉब करता है तो उसकी सालाना आय 84000 से अधिक होनी चाहिए।
- यदि वह खुद का कोई बिजनेस करता है तो ऐसे में उसकी सालाना आमदनी 7 हजार से अधिक होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला आदमी किसी एक स्थान पर 1 साल से अधिक समय से रहता हो.
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- अधिकतम लोन राशि प्राप्त करने के लिए सिविल इसको अच्छा होना चाहिए।
- लोन को जमा करने के लिए काफी समय मिल जाता है.
- हर महीने किस्त भरकर आसानी से नई बाइक आ जाती है.
- बाइक लोन लेने का प्रोसेस काफी साधारण है.
- लोन पर बाइक लेने के लिए केवल 15 से 0% तक डाउन पेमेंट करके बाइक ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें ̫ घर बैठे आसानी से एजुकेशन लोन कैसे ले? ̫ Euction Lon in Hini
बाइक पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
उत्तर ̫ बाइक पर लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एक कैंसिल चेक और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
बाइक पर लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर ̫ बाइक पर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 1 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
बाइक पर लोन लेने के लिए कितने डाउन पेमेंट देनी पड़ती है?
उत्तर ̫ बाइक पर लोन लेने के लिए डाउन पेमेंट डिपेंड करती हैं फाइनेंस कंपनियों की Term ∓ Conition पर.
तो दोस्तो हमने जो बाइक लोन क्या होता है (Bike lon ky hot hi), बाइक पर लोन कैसे ले (Bike lon kise le) एवं बाइक लोन (Bike Lon) से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, वो आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकी वो भी बाइक लोन (Bike Lon) से जुड़ी जानकारियां जान पाए।
यदि आपका इस बाइक लोन क्या है (Bike Lon ky hot hi) और Bike Lon kise le लेख से संबंधित कुछ सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment