Sunday, April 5, 2020

Top 20 Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है | लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास Financial Shortage होती है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं |
हो सकता है कि कुछ लोगों को लगे कि इन Business Ideas से Small Business ही खड़ा किया जा सकता है कि हमें यह समझना चाहिए कि अगर इन्ही Small Business Ideas को अलग सोच के साथ किया जाए तो एक छोटे बिज़नेस से करोड़ों की कंपनी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता| और इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी| इन आइडियाज को देखने के साथ साथ आप इन पोस्ट्स को भी देख सकते हैं, जो कि आपको बिज़नेस शुरू करने में बहुत ही मदद करेंगी:

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप:

आजकल हर व्यक्ति Mobile Phones का Use कर रहा है, तथा भविष्य में इसके और ज्यादा बढ़ने के Chances हैं | जिस तरह से Mobile Market में बढ़ोत्तरी आ रही है उसके हिसाब से एक Moblie Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा | इसके लिए आपको बहुत अधिक पूंजी की भी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी | एक छोटी दुकान से शुरुआत करें और जैसे जैसे Income बढे वैसे वैसे Shop को भी बढ़ाएं |

2. Grocery Shop Business– किराना की दुकान:

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही अच्छे Business Ideas में गिना जाता रहा है | सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपके पास कोई Special Talent होना भी अनिवार्य नहीं है | जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां आप आसानी से खोलकर Profit हासिल कर सकते हैं | इस शॉप में अगर आप Home Delivery की सुविधा भी जोड़ दें तो ये और भी तेज़ी से बढ़ेगा |

3. Beauty Parlour Business – ब्यूटी पार्लर:

ये Business महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया और आसान Business है | आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं| जिस तरह से आजकल Makeup का प्रयोग बढ़ रहा है इसके अनुसार इस Business का भविष्य सुनहरा है |

4. General Store Business – जनरल स्टोर:

प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है | इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationaries आदि रख सकते हैं | इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं | इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं |

5. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर / लैपटॉप की रिपेयरिंग:

अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है | लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं | ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है | आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं | Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है |

6. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ ट्यूटर:

आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है | आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये | कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं | इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं |

7. Professional Freelancer – प्रोफेशनल फ्रीलांसर:

हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रूप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं | अगर आपके अन्दर Web Designing, Software Development, Writing, Photo Editing, Writing, Translation आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर पैसा कमा सकते हैं | आजकल ऐसे कई Freelancing Platforms हैं जो Freelancers को काम उपलब्ध कराते हैं | Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय और कीमत खुद निर्धारित करते हैं | बढ़ती हुई Online दुनिया में इस Business के आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं |

8. Social Media Service – सोशल मीडिया सर्विस:

आज के इस Digital दौर में Internet द्वारा अनेक लोगों की जिंदगी बदल रही है| Internet का एक ऐसा ही हिस्सा है, Social Media जिसकी मदद से आप बेहद कम पूंजी में Business कर सकते है| आजकल लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, WhatsApp, WeChat, Qzone, Instagram आदि|
लोग अपने Product एवं Service की Advertisement करने के लिए Facebook Page, Instagram आदि का करते है| आप एक Social Media Servicemen बनकर अनेक छोटे – मोटे व्यवसाइयो का Marketing एवं Advertisement का कार्य संभाल सकते है|इस बिज़नेस को करने के लिए आपको केवल एक Mobile, Tab या Computer की आवश्यकता होगी तथा आपको Social Media का थोड़ा बहुत Knowledge होने की आवश्यकता है| इस व्यवसाय से आप एक से अधिक कंपनियों की Social Media Sites संभाल सकते है| इस Business से आपको Income सभी कंपनियों द्वारा अपने – अपने हिसाब से अलग – अलग मिलेगी|

9. Dry Vegetable Shop – सूखी सब्जी की दुकान:

आजकल सूखी सब्जी की Market में Demand बढ़ रही है, सूखी सब्जी का Business आप बहुत ही काम लागत में कर सकते है| Market में सूखी सब्जी बहुत ही महंगी मिलती है, ऐसे में यदि आप Dry Vegetable का Business करते है तो यह बहुत ही Profitable है|
Dry Vegetable में आप कैर, सांगरी आदि बेच सकते है| इस Business में Dry Vegetable यदि आप अपने Yard या खेत में Grow करके बेचते है, तो आप इसे अधिक सस्ते एवं अच्छी पैकिंग से बेचकर अधिक लाभ कमा सकते है|

10. Yoga Class – योग कक्षा:

यदि आप एक फिट एवं स्वस्थ इंसान है, तथा आपको योग का पूरा ज्ञान है, तो आप एक Yoga Teacher बनकर अपनी योगा क्लास खोल सकते है तथा अच्छी Earning कर सकते है| आज के इस युग में योगा ने अनेक व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए एक योगा Teacher बनना एक नया Profession है|
एक  Yoga Class आप अपने घर में भी खोल सकते है, इसमें आपको बहुत ही कम Investment की आवश्यकता है| यदि आप अपने एक Student से 500 रुपए भी लेते है तो आप अच्छी Earning कर सकते है|

11.  Dance Classes – नृत्य कक्षाएं:

यदि आपको अच्छा Dance करना आता है, तो आप एक Dance Class खोल सकती है| आप एक Dance Teacher बनकर अच्छी Earning कर सकते है|  इसके लिए आप अपने घर में ही Class खोल सकती है| इस Business में आपको अधिक Investment की आवश्यकता नहीं है| इस बिज़नेस में यदि आप अपने एक Student से 800 रुपए भी लेते है, तो आप एक महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है|  

12. Plant Shop – पौधों की दुकान:

Low Investment Business में Plant Shop भी एक अच्छा विकल्प है| आजकल पेड़-पौधो.के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण सभी लोग अपने-अपने Yard में Plant लगा रहे है| ऐसे में यदि आप एक Plant Shop खोलते है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है|
एक Plant Shop आप अपने घर में भी खोल सकते है| इसके लिए आपको केवल Plants खरीदने है, तथा यदि आपके पास घर में जगह न हो तो आप एक Shop Hire कर सकते है| इस Business में आप Plants की घर-घर Delivery करके अधिक पैसा कमा सकते है|

13. Pets Food Store – पालतू जानवरों के भोजन की दुकान:

आजकल सभी लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते है, इसलिए पालतू जानवरों के खाने के पदार्थों की अधिक आवश्यकता होती है| ऐसे में आप एक Pets Food Shop खोल सकते है, तथा अच्छी Earning कर सकतेु है| आप एक Pets Food स्टोर आप अपने घर में भी खोल सकते है, इसके लिए आपको बहुत कम लागत चुकानी पड़ेगी| यदि आप एक Pets Food Store खोलना चाहते है, तो ऐसे क्षेत्र में खोलें जहां पहले से ही बहुत काम Pets Food Shop हो|

14. Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी

15. E-book Author – ई-बुक लेखक

16. Fashion Designer – फैशन डिजाइनर

17. Photographer – फोटोग्राफर

18. Security Agency – सिक्यूरिटी एजेंसी

19. Paper Products Manufacturing – पेपर प्रोडक्ट निर्माण

20. Handicrafts – हेंडीक्राफ्ट


So दोस्तों यह article आप को कैसा लगा and इससे related कोई questions हो तो niche दिए गए comment box के जरिये जरूर बताएं…… !

No comments:

Post a Comment